जिला कलक्टर पहुंचे आसरा विकास संस्थान, बच्चियों को दिया दिवाली गिफ्ट
चित्तौड़गढ़, 20 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल गुरुवार को श्री आसरा विकास संस्थान में बच्चों के बीच दिवाली की खुशियां बांटने पहुंचे। यहां जिला कलक्टर करीब एक घंटा रुके और इस दौरान एक-एक बच्ची के पास जाकर दिवाली गिफ्ट के रूप में ड्रेस, मिठाई और पटाखे बांटे। जिला कलक्टर ने सभी बच्चियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और दिवाली का त्योहार खूब धूमधाम से मनाने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांझू ने भी बच्चियों को गिफ्ट देकर खुशियां बांटी। बच्चियों और संस्थान के पदाधिकारियों और स्टाफ ने जिला कलक्टर के साथ फोटो खिंचवाई और फुलझड़ियां जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि दिवाली खुशियों का त्योहार है। ऐसे में हम सबको मिलजुल कर दिवाली का त्योहार मनाना है। बच्चियां भी अपने बीच कलक्टर को देखकर खुश हुई। इस पहले संस्थान के डायरेक्टर भोजराज सिंह पदमपुरा ने जिला कलक्टर और अन्य अधिकारियों का स्वागत किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस बार दिवाली पर जरूरतमंद, गरीब और वंचितों के लिए पहल करते हुए इनकी दिवाली को भी खुशियों से रोशन करने का आह्वान किया है।
जिला कलक्टर मुख्यमंत्री आवास में दिवाली मनाने जा रहे चंदेरिया के हर्षित और गौरव जायसवाल से भी मिले उनको मिठाई खिलाकर और गिफ्ट देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। दोनों बच्चों ने मुख्यमंत्री के साथ दिवाली मनाने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दो साल से उन्होंने दिवाली नहीं मनाई। कोविड के दौरान माता-पिता को खोने वाले हर्षित अभी बीएससी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं, जबकि गौरव 11वीं कक्षा में साइंस बायोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों भाइयों ने बताया कि दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही उदासी छा गई थी, लेकिन जैसे ही हमें पता चला कि सीएम साहब ने खुद हमें दिवाली पर इनवाइट किया है, तो हमारी उदासी दूर होकर हम बहुत खुश हो गए। हर्षित ने बताया कि वे सीएम से मिलने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं, क्योंकि सीएम उनके आइडियल भी हैं। दोनों भाइयों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। अक्टूबर। जिले के चन्देरिया के हर्षित और गौरव जयसवाल के लिए यह दिवाली यादगार साबित होने जा रही है। दोनों भाई मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के साथ मुख्यमंत्री आवास में दिवाली मनाएंगे। हर्षित और गौरव की माता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी और कोविड की वजह से उनके पिता का भी निधन हो गया। ऐसे में दोनों बच्चों को त्योहार पर अपने माता-पिता की कमी महसूस न हो, इसलिए मुख्यमंत्री खुद दोनों बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे।
जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को आयोजित होने वाले दिवाली स्नेह मिलन समारोह में दोनों भाई शामिल होंगे। दोनों बच्चों के साथ एक अभिभावक और जिला प्रशासन का अधिकारी भी जाएगा। जिला कलक्टर पोसवाल ने दोनों बच्चों को जयपुर ले जाने और वापस लाने के लिए अधिकारियों की विभागवार जिम्मेदारी तय करते हुए किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने के निर्देश दिए हैं।
100 बच्चों को सांवलियाजी मंदिर बोर्ड ने दिया दिवाली का तोहफा
अतिरिक्त जिला कलक्टर और सांवलिया जी मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि जिले के 100 निराश्रित बच्चों को सांवलियाजी बोर्ड की ओर से दिवाली के उपहार के रूप में जूते-मोजे, पटाखे, मिठाई और ड्रेस देकर इनकी दिवाली को खुशियों से रोशन करने की दिशा में एक छोटा-सा प्रयास किया गया है।