उदयपुर, 24 जनवरी : जिले खेरोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाली घटना में करीब 30 साल पहले बेचे गए प्लॉटों को पुनः किसी अन्य को बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। खेरोदा पुलिस के अनुसार मोतीबाई महाजन पर आरोप है कि उसने 1995 और 1998 में विभिन्न व्यक्तियों को भूमि बेची थी, लेकिन अब उन्होंने उसी भूमि का एक हिस्सा राधेश्याम सोनी को 2024 में बेच दिया और रजिस्ट्री भी करवा दी।
यह मामला तब सामने आया जब विष्णु मेघवाल, देऊ मेघवाल, कमला मेघवाल और भैरू मेघवाल ने मोतीबाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आरोपियों ने बताया कि उनके पिताओं ने 30 साल पहले मोतीबाई से अलग-अलग प्लॉट खरीदे थे और इस पर मकान बना कर वे वहां रह रहे थे। कई बार रजिस्ट्री के लिए मोतीबाई से अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा कि वह बाद में रजिस्ट्री करवा देगी।
लेकिन जब एक परिवादी ने 2024 में खाता नकल प्राप्त किया, तो यह खुलासा हुआ कि मोतीबाई ने 2 दिसंबर 2024 को उस भूमि का आधा हिस्सा राधेश्याम सोनी को बेच दिया और रजिस्ट्री भी करवा दी। यह जानकारी राधेश्याम सोनी को पहले से थी और उसने मिलकर मोतीबाई के साथ रजिस्ट्री की। खैरोदा पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
युवक से फोन छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार
उदयपुर, 24 जनवरी : शहर की सुखेर थाना पुलिस ने युवक को धमकाने और उसका फोन छीनने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 12 मई 2024 को हिमांशु कलाल पर अरमान सरदार और अंश गहलोत ने हमला किया और फोन छीनने के बाद 1.50 लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने चाकू दिखाकर युवक से 20,000 रुपए लिए और बाद में उसे धमकाते हुए शेष पैसे की मांग की। युवक को डराकर उसकी निजी जानकारी और पासवर्ड भी ले लिया। आरोपियों ने पैसे नहीं देने पर उसका महंगा फोन को बेचने की धमकी दी। 17 मई को आरोपी ने वाट्सएप पर फिर से धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए अंश गहलोत और अरमान सरदार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
30 साल पुरानी जमीन को फिर से बेचा, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
उदयपुर, 24 जनवरी : शहर के खेरोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाले मामले में 30 साल पहले बेची गई भूमि को पुनः किसी अन्य को बेचने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। खेरोदा पुलिस के अनुसार मोतीबाई महाजन और राधेश्याम सोनी के खिलाफ परिवादियों ने आरोप लगाया कि मोतीबाई ने 1995 और 1998 में विभिन्न व्यक्तियों को भूमि बेची थी, लेकिन अब उन्होंने 2024 में उस भूमि का आधा हिस्सा राधेश्याम सोनी को फिर से बेच दिया। किसी भी रजिस्ट्री के बिना, परिवादी वर्षों से अपनी भूमि पर मकान बना कर रह रहे थे। जब उन्होंने रजिस्ट्री के लिए मोतीबाई से संपर्क किया, तो मोतीबाई ने उसे स्थगित कर दिया और कहा कि वह बाद में दस्तावेजी काम करवाएगी। लेकिन जब एक परिवादी ने 2024 में खाता नकल निकलवाया, तो यह पता चला कि मोतीबाई ने 2 दिसंबर 2024 को अपनी आधी भूमि राधेश्याम सोनी को बेच दी थी, जबकि यह भूमि पहले से ही परिवादियों के पास थी। खैरोदा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चलते ट्रक में लगी आग, टला बड़ा हादसा
उदयपुर, 24 जनवरी : शहर के एकलिंगजी मार्ग पर गुरुवार रात एक बड़ा हादसा टल गया जब एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। अपनी जान बचाने के लिए उसने ट्रक से छलांग लगा दी, जिससे वह सुरक्षित बच निकला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक से अचानक धुआं उठता दिखा और कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सड़क पर यातायात बाधित हो गया और लोगों में दहशत फैल गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक मालिक से संपर्क किया जा रहा है।