मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह मेवाड़ ने फ्लैग ऑफ करके गाड़ी को रवाना किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने शुक्रवार को उदयपुर के गौरव और वैभवशाली हेरिटेज कौन देखा
माधुरी अपने पति डॉ श्रीराम नेने के साथ आई
वे यहां से मैकलारेन के कारों के जश्न में शामिल होकर माउंट आबू के लिए रवाना हुई।

उदयपुर। यहां सिटी पैलेस के माणक चौक में हुए कार्यक्रम से पहले माधुरी ने सुबह के समय में पिछोला झील को निहारा। उन्होंने पिछोला किनारे उदयपुर की हेरिटेज स्थानों को देखा और उसे बहुत पसंद किया।

मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह मेवाड़ ने यहां एक-एक कार को नजदीक से देखा। इस दौरान उनके बेटे हरितराज सिंह को पूछा गया कि उनको कौनसी कार पसंद है तो उन्होंने काफिले में से माधुरी दीक्षित की कार को अपनी पसंद बताते हुए कहा कि यह ब्लू कलर बहुत पसंद है।

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने इस मौके पर कहा कि आज सुबह का यह पल खुशी भरा है। गाड़ियों के प्रति रूचि रखने वालों को यह गाड़ियां उदयपुर में दिखने को मिल रही है। बेटे को लेकर बोले कि पिता होने के नाते मेरा धर्म बनता है कि ऐसी चीजों को हम बच्चों को दिखा सके, इनकी भी दिलचस्पी बनी रही है।

माधुरी दीक्षित ने कहा कि मुझे यह शहर बहुत अच्छा लगा। उदयपुर की खूबसूरत सुबह में यहां का मौसम भी अच्छा है, सर्दी के एहसास के बीच उदयपुर के नजारों से बहुत खुश हूं। वे बोली कि लेकसिटी के रास्ते, गलियां और महल सब कुछ अच्छे लगते है।

मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह मेवाड़ ने यहां एक-एक कार को नजदीक से देखा। इस दौरान उनके बेटे हरितराज सिंह को पूछा गया कि उनको कौनसी कार पसंद है तो उन्होंने काफिले में से माधुरी दीक्षित की कार को अपनी पसंद बताते हुए कहा कि यह ब्लू कलर बहुत पसंद है।

ऑटोमोटिव के भारत में 50 मैकलारेन सुपरकार्स की उपलब्धि हासिल करने पर आयोजित कार्यक्रम में परफॉर्मेंस लग्जरी गाड़ियों का काफिला यहां से रवाना हुआ। मैकलारेन ने उदयपुर से माउंट आबू और फिर वापस उदयपुर आएंगे। ड्राइव में 11 मैकलारेन मालिकों ने उदयपुर से माउंट आबू तक का सफर पूरा करेंगे। ड्राइव में मैकलारेन की कई गाडिय़ा भी शामिल थीं, जिनमें 720, जीटी, आर्दुरा, बेहद दुर्लभ मैक्लेरेन 750S स्पाइडर एडिशन शामिल हैं, जो केवल साठ यूनिट्स में बनाई गई है।

मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह मेवाड़ ने फ्लैग ऑफ करके गाड़ी को रवाना किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!