उदयपुर 20 अक्टूबर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार उदयपुर में धन्वंतरी आरोग्य सप्ताह के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार स्वस्थ जीवन शैली जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शुक्रवार 21 अक्टूबर को इसी कड़ी में निःशुल्क डायबिटीज जांच की जाएगी। औषधालय प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी औदीच्य ने बताया कि धन्वन्तरि सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित पंचकर्म शिविर में आमजनों को स्वास्थ्य लाभ के साथ उचित परामर्श दिया जा रहा है। विभागीय निर्देशानुसार इस सप्ताह के तहत विभिन्न स्वास्थ्य जांच कार्यक्रमों के साथ लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
–000–
–000–
जिला स्तरीय धनवंतरि महोत्सव एवं सम्मान समारोह 23 को
उदयपुर 20 नवंबर। आयुर्वेद विभाग की ओर से धन्वंतरि त्रयोदशी के उपलक्ष में आयुर्वेद दिवस एवं जिला स्तरीय धनवंतरि महोत्सव का आयोजन 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तेरापंथ भवन नाइयों की तलाई में होगा। आयुर्वेद उपनिदेशक रमेशचंद बैरवा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रद्युम्न राजौरा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिमहाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के पूर्व कुलपति उमाशंकर शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि संभागीय वन संरक्षक आर.के.जैन होंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ शोभालाल औदीच्य ने बताया कि आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आयुर्वेद चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मी विभागीय कर्मचारी परिचारको का सम्मान आयुर्वेद दिवस एवं धनवंतरि त्रयोदशी महोत्सव पर किया जाएगा। साथ ही स्वर्गीय वैद्य भोला शंकर शर्मा की स्मृति में आयुर्वेद के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने वाले चिकित्सकों का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आयुर्वेद के क्षेत्र में अद्वितीय आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया जाएगा।
उदयपुर 20 नवंबर। आयुर्वेद विभाग की ओर से धन्वंतरि त्रयोदशी के उपलक्ष में आयुर्वेद दिवस एवं जिला स्तरीय धनवंतरि महोत्सव का आयोजन 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तेरापंथ भवन नाइयों की तलाई में होगा। आयुर्वेद उपनिदेशक रमेशचंद बैरवा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रद्युम्न राजौरा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिमहाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के पूर्व कुलपति उमाशंकर शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि संभागीय वन संरक्षक आर.के.जैन होंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ शोभालाल औदीच्य ने बताया कि आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आयुर्वेद चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मी विभागीय कर्मचारी परिचारको का सम्मान आयुर्वेद दिवस एवं धनवंतरि त्रयोदशी महोत्सव पर किया जाएगा। साथ ही स्वर्गीय वैद्य भोला शंकर शर्मा की स्मृति में आयुर्वेद के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने वाले चिकित्सकों का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आयुर्वेद के क्षेत्र में अद्वितीय आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया जाएगा।