मोबाइल गेम की लत से कर्जे में डूबे युवक ने की आत्महत्या

उदयपुर, 23 जनवरी: जिले के मावली कस्बे में गुरुवार को मोबाइल गेम की लत से कर्जे में डूबे युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार मावली के रेगर मोहल्ला निवासी लक्ष्मण रेगर (30) पुत्र रोशनलाल ने गुरुवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या पूर्व लिखे सुसाइड नोट में उसने बताया कि मोबाइल गेम की लत लग जाने के कारण उस पर कर्जा हो गया और उससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची मावली थाना पुलिस ने शव का फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। सुसाइड नोट के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डबोक में हाईवे पर कंटेनर में लगी आग
उदयपुर, 23 जनवरी: चित्तौड़गढ़ हाईवे पर डबोक में गुरुवार को दोपहर में एक चलते कंटेनर के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया।

पुलिस के अनुसार उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर डबोक में ब्रिज के ऊपर से गुरुवार को दोपहर में गुजर रहे एक कंट्रेनर के पिछले हिस्से में धुआं निकलने के साथ ही आग की लपटे उठने लगी। गहरा काला धुआं देख चालक ने कंटेनर को ब्रेक लगाया और चालक-खलासी दोनो ने नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। आग को देख हाईवे पर पीछे से आ रहे वाहनों के रूक जाने से जाम लग गया। सूचना पर दमकल वाहन व डबोक थाना पुलिस मौक पर पहुंची और आग पर काबू पाया। करीब दो घंटे तक हाईवे बंद रहा। इस दौरान वाहनो को सर्विस लेन से निकालने की कोशिश की गई लेकिन बड़े वाहन आगे नहीं बढ़ सके। आग लगने का कारण कंटेनर की वायरिंग में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

परीक्षा पे चर्चा 2025 में भारत है हम सीरिज से संबंधित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
उदयपुर, 23 जनवरी: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 प्रतापनगर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन ‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर गुरुवार को परीक्षा पे चर्चा 2025 के अंतर्गत भारत है हम सीरिज से संबधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मेजबान विद्यालय के प्राचार्य दिलबहादुर सिंह ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर  किया I प्रतियोगिता के प्रारंभ में  विद्यार्थियों को भारत है हम सीरिज के 5 एपिसोड दिखाए गए I उसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में उदयपुर के समस्त राजकीय एवं सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कुल 75 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लियाI प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जबकि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया I

यातायात कांस्टेबल शंकरलाल सम्मानित
उदयपुर, 23 जनवरी: राजस्थान पुलिस अकादमी में कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम ओन रोड सेफ्टी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में उत्कृष्ठ योगदान करने पर उदयपुर रेंज स्तर से चयनित यातायात शाखा के कांस्टेबल शंकरलाल जाट को जयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक (यातायात) अनिल पालीवाल व आईपीएस एस सेंगाथिर द्वारा मोमेंटो ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कांस्टेबल शंकरलाल जाट का चयन पुलिस रेंज के महानिरीक्षक राजेश मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!