मोतीमगरी से होगा ड्रोन शॉ, पाल पर सजेगी सैन्य अस्त्र-शस्त्रों व फूलों की प्रदर्शनी

टाया पैलेस से देवाली छोर से दिखेगा ड्रोन शॉ का बेहतरीन नजारा
– रानी रोड़ छोर से भी ड्रोन शॉ देख सकेंगे आमजन
– जिला कलक्टर पहुंचे फतहसागर, देखी व्यवस्थाएं

उदयपुर, 23 जनवरी। 76 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फतहसागर की पाल पर प्रस्तावित सांस्कृतिक संध्या कई मायनों में सतरंगी रहेगी। एक तरफ जहां लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां राजपूताने की सांस्कृतिक समृद्धता का दिग्दर्शन होगा, वहीं पाल पर सजने वाली सैन्य अस्त्र-शस्त्रों की प्रदर्शनी भारतीय सेना की शक्ति और सामर्थ्य से परिचित कराएगी। इतना ही नहीं फूलों की प्रदर्शनी उदयपुर जिले को प्रकृति की ओर से प्रदत्त खूबसूरत रंगों से रूबरू कराएगी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल गुरूवार देर शाम फतहसागर की पाल पर पहुंचे। यहां उन्होंने युडीए आयुक्त राहुल जैन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, सहित अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों और व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या मुख्य पाल पर देवाली छोर पर होगी। इसमें लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। ड्रोन शॉ का प्रदर्शन मोतीमगरी से किया जाएगा। टाया पैलेस से देवाली छोर से ड्रोन शॉ का बेहतरीन नजारा देखा जा सकेगा। इसके अलावा रानी रोड़ से भी आमजन ड्रोन शॉ का आनंद ले सकेंगे। मुख्य पाल पर भारतीय सेना के अस्त्र-शस्त्रों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा 25 से 31 जनवरी तक फूलों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!