जिला परिषद सीईओ ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
कहा-राजकीय योजनाओं की जानकारी पाकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं
उदयपुर, 23 जनवरी। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर द्वारा पीएमश्री राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विकसित भारत एटदीरेट 2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा किए जा रहे नवाचार की झलक देखने को मिल रही है। गुरुवार को प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर ने आमजन से इस प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करने और राजकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो अजमेर के सहायक निदेशक पराग मांदले ने भारत के संविधान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संविधान की इस भावना को लगातार सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में बड़गाँव सीडीपीओ श्रीमती गरिमा उपाध्याय ने कहा कि विकसित भारत का सपना हम सबका साझा सपना है। इस सपने को पूरा करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उसी का नतीजा है कि आज हमें चौड़ी सड़कें, वाईफाई की उपब्लधता, आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय और अस्पताल देखने को मिल रहे हैं। कॉलेज शिक्षा सहायक निदेशक सतीश आचार्य ने कहा कि जीवन में विकास की सही संकल्पना को समझना बहुत जरूरी है। इस दौरान सड़क सुरक्षा तथा स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में भी जानकारी दी गई। विभाग के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का समापन 24 जनवरी को सांसद डॉ.मन्नालाल रावत व चुन्नीलाल गरासिया के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
सिन्धी बाजार में निशुल्क मधुमेह जांच शिविर शनिवार को
उदयपुर, 23 जनवरी। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार एवं धन्वंतरि हर्ब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निशुल्क मधुमेह जांच, परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य मधुमेह रोगियों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना और उन्हें जागरूक करना है। इस अवसर पर मधुमेह रोगियों की ब्लड शुगर जांच की जाकर निःशुल्क दवाइयाँ व सुझाव दिए जाएंगे। यह शिविर राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार में शनिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक आयोजित होगा।