बिछीवाड़ा में चोरों का आतंक: 85 हजार नकद और सामान चोरी,  सीसीटीवी कैमरे में दिखा चोर 

डूंगरपुर, 23 जनवरी. डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बिछीवाड़ा गांव में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात नेशनल हाइवे 48 पर स्थित “अपना बाजार” को चोरों ने निशाना बनाते हुए 85 हजार नकद और सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर शटर चढ़कर और प्लाई तोड़कर दुकान के अंदर घुसा। पीड़ित दुकानदार नारायण लबाना ने बताया कि घटना के वक्त दुकान बंद थी। बुधवार सुबह जब दुकान खोली तो ताला टूटा मिला और काउंटर से पैसे गायब थे। सीसीटीवी फुटेज में चोर सफेद टी-शर्ट पहने, आराम से काउंटर पर बैठकर पैसे निकालते हुए दिखाई दिया। यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया है जब 15 दिन पहले लबाना बस्ती में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर बेटी की शादी के लिए रखे 6 लाख नकद और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए थे। बिछीवाड़ा में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामवासियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द इन वारदातों का खुलासा करने और बढ़ती चोरी पर रोक लगाने की मांग की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!