लेट्स डांस एग्जीक्यूटिव कमिटी का गठन, बसंत पंचमी पर होगा खास आयोजन : मुकेश माधवानी

उदयपुर। शहर के नृत्यप्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। झीलों की नगरी में लेट्स डांस ग्रुप ने शानदार पहल की शुरुआत की है। अब शहर में नृत्य में रुचि रखने वाले हर उम्र के लोगों को अब अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक विशेष मंच मिलेगा। लेट्स डांस ने नृत्य को बढ़ावा देने और नृत्यप्रेमियों को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय डांस एग्जीक्यूटिव कमिटी का गठन किया है।

लेट्स डांस के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह कमिटी नृत्य में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अवसर प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करेगी। कमिटी में डॉ. चंदा चौधरी, गौरव महर्षि, नितिन दशोरा, पियूष वशिष्ठ, राजीव बामन, सेजल शुक्ला और सुनीता सिंघवी शामिल हैं।

मुकेश माधवानी ने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में 2 फरवरी को 100 फीट शोभागपुरा रोड स्थित अशोका पैलेस के मधुश्री ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ‘प्रयास’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में किसी भी उम्र के नृत्यप्रेमी अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में भाग लेना पूर्णतया निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी यह कमिटी नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, जिससे नृत्य के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को प्रेरणा और अवसर मिल सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!