इंडिया गेट से साइकिल पर 1447 किलोमीटर का संदेशपरक सफर पहुंचा उदयपुर

स्वच्छता जागरूकता के लिए निकले साइकिलिस्ट का उदयपुर में भव्य स्वागत
उदयपुर, 22 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ के विजन को साकार करने के उद्देश्य से उदयपुर  के दो साइकिलिस्ट अकबर अली बंदूकवाला और ऋषभ जैन की नई दिल्ली के इंडिया गेट से  मुम्बई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया तक की साइकिल यात्रा बुधवार को उदयपुर पहुंची। सोमवार को नई दिल्ली से प्रारंभ हुई इस यात्रा के तहत उदयपुर पहुंचें दोनों साइकिलिस्ट का डीपीएस स्कूल परिसर में उदयपुरवासियों ने भव्य स्वागत किया।
डीपीएस स्कूल के सभागार में आयोजित हुए साइकिलिस्ट के अभिनंदन समारोह में समाजसेवी गोविंद अग्रवाल, एडीएम दीपेंन्द्रसिंह, श्याम एस सिंघवी, ख्यातनाम वास्तुविद सुनील एस लड्ढा, कौसरअली कुराबड़वाला, शब्बीर मुस्तफा, अब्बास अली बंदूकवाला सहित बड़ी संख्या में शहरवासी और दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने अकबर अली बंदूकवाला और ऋषभ जैन का अभिनंदन किया। इस दौरान अपने संबोधन में साइकिल यात्रियों ने उदयपुर में मिले अपार स्नेह के लिए आभार जताया और स्कूली विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रारंभ की गई इस यात्रा के बारे में जानकारी दी और फिट इंडिया का भी संदेश दिया। कार्यक्रम में डीपीएस प्रधानाचार्य संजय नरवारिया, उप प्रधानाचार्य राजेश धाबाई, उदयपुर साइक्लिंग क्लब के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम दौरान अकबर अली ने बताया कि दोनों यात्री 23 जनवरी को खेरवाड़ा से रवाना होकर नडियाद पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि साइकिल पर कुल 1447 किलोमीटर के इस सफर का समापन 26 जनवरी को मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया पर होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!