क्षुद्रग्रह खोज अभियान

उदयपुर 22 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय खगोलीय खोज सहयोग (2023-24) (IASC) द्वारा क्षुद्रग्रह खोज अभियान में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत कक्षा दसवीं के छात्र दल ने सक्रिय रूप से भाग लिया। देव्य सोनी के नेतृत्व वाले इस दल में हितेन अग्रवाल, ध्रुही सरुपरिया, लवी मेहता और लक्षी मेहता शामिल रहे।

इस अभियान के दौरान, दल ने एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए एक क्षुद्रग्रह की खोज की, जिसे अस्थायी रूप से 2023 – VS23 नामित किया गया है। अस्थायी स्थिति वाले क्षुद्रग्रहों की खोजों को माइनर प्लैनेट सेंटर (MPC) में कई वर्षों तक आगे के अवलोकन और उसकी पुष्टि के लिए दर्ज किया जाता है।

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के दल ने यह उपलब्धि डॉ. कुसुम लता सोनी के मार्गदर्शन में हासिल की, जो छात्रों की वैज्ञानिक खोज और खगोलीय अनुसंधान में उनके योगदान को रेखांकित करती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!