जस्टिस पुष्पेंद्रसिंह भाटी ने उदयपुर न्यायालय परिसर में नवीन वीसी कक्ष एवं शिशु गृह का किया उद्घाटन

प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिए आवश्यक निर्देश
उदयपुर, 20 जनवरी। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधीश एवं उदयपुर न्यायिक क्षेत्र के संरक्षक न्यायधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने रविवार को जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में वीडब्ल्यूडीसी (अति संवेदनशील गवाहों की गोपनीयता) हेतु नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन किया। उक्त वीसी कक्ष सभी कोर्ट से जुड़ा रहेगा जहां उक्त वीसी कक्ष के माध्यम से गवाहों के बयान हो पाएंगे। साथ ही उन्होंने नवनिर्मित ट्रेच रूम (शिशु गृह) का भी उद्घाटन किया। उक्त शिशु गृह में कोर्ट परिसर में बयानों के लिए आने वाले अधिकारी-कर्मचारी समेत आमजन एवं अन्य गवाहों के छोटे बच्चों, एवं परिजन जो कोर्ट में गवाही के दौरान अपने बच्चों को साथ लाते हैं ऐसे सभी बच्चों की देखरेख सुविधा रहेगी। शिशु गृह में छोटे बच्चों के खिलौने सहित अन्य आवश्यक प्रबंध उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर न्यायाधीश श्री भाटी ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए न्यायालय परिसर के जमीन आवंटन से जुड़े लंबित प्रकरणों एवं गवाहों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीना, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, देवस्थान विभाग आयुक्त वासुदेव मालावत, यूडीए आयुक्त राहुल जैन आदि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!