जिला टॉपर को मिली स्कूटी 

फतहनगर. स्थानीय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहनगर की पूर्व छात्रा दिशा जैन पुत्री धर्मेन्द्र जैन को राज्य सरकार की ओर से 2021-22 की उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूटी प्रदान की गई व इससे पूर्व इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड की तहत बालिका को एक लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। छात्रा ने 12वीं कक्षा के कला वर्ग में 96.40% अंक प्राप्त किए थे। वर्तमान में छात्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में बीए ऑनर्स डिग्री के लिए अध्ययनरत है। इस अवसर पर छात्रा व उसके परिजन अत्यंत प्रसन्न थे। सभी विद्यालय परिवार ने छात्रा को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। संस्थान चेयरमैन डॉ. जैनेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि छात्रा ने अपने परिवार एवं विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे नगर का नाम रोशन किया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!