भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की उदयपुर चैप्टर की नई कार्यकारिणी घोषित

उदयपुर.भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की उदयपुर चैप्टर की नई कार्यकारिणी 2025 का चयन किया गया । उदयपुर चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष सी एस पुष्कर लाल जाट  ने बताया कि प्रतिवर्ष जनवरी माह में आने वाली नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाता है। इस वर्ष सर्व सहमति से अध्यक्ष पद के लिए सी एस सूर्य प्रकाश मोड़ निर्वाचित हुए है। उपाध्यक्ष पद के लिए सी एस शैलेश जैन, सचिव पद के लिए सी एस रोहिणी अवचार तथा कोष्याध्यक्ष पद के लिए सी एस अर्पित कालानी निर्वाचित हुए । कमिटी के अन्य सदस्य सी एस भानुप्रिया मेहता एवम् पूर्व अध्यक्ष सी एस महिपाल सिंह सोलंकी बैठक में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएस भरत चौधरी, सी ए पियूष खटोड़ सीएस नम्रता पालीवाल भी मौजूद रहे ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!