उदयपुर 19 जनवरी। मुस्कान क्लब युथ रेविजिटेड में साप्तहिक विशेष कार्यक्रम में हर्षोल्लास से लोहड़ी मनाई | क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि श्रीमती परमजीत कौर, जगदीश कौर, हरजीत कौर, तरनजीत कौर के सामूहिक प्रयासों से क्लब परिसर को आकर्षिक रूप मे सजाया गया व लोहड़ी जलाकर सदस्यों ने परिक्रमा देते हुए अग्नि में मक्की की फुल्ली, रेवड़ी, मूंगफली श्रद्धा पूर्वक अर्पित क़ी व लोडी के गीतों पर उमंग से नाचे |
क्लब के अन्य सदस्यों ने मकर संक्रांति पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
ग्रंथो को जानो के तहत रामायण, महाभारत सहित सभी धार्मिक ग्रंथों के मर्म को जीवंत बनाए रखने की दृष्टि से इन ग्रंथों पर आधारित 25 प्रश्न पूछे गए तथा विजेताओं को पोरवाल जी द्वारा प्रायोजित पुरस्कार दिए |
कार्यक्रम का संचालन महासचिव डॉ नरेश शर्मा ने किया व कार्यक्रम में सूरजमल पोरवल, के के त्रिपाठी, भगवती इंद्रावत मंचसीन थे |
राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन हुआ व प्रसाद वितरित किया गया |