थल सेना दिवस के अवसर पर एकलिंगगढ़ छावनी का शैक्षणिक भ्रमण

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज के छात्रों ने थल सेना दिवस के अवसर पर एकलिंगगढ़ छावनी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस यात्रा ने छात्रों को भारतीय सेना के जीवन के बारे में एक नया दृष्टिकोण दिया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने सैनिकों के प्रशिक्षण, अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन और उनके दैनिक जीवन की एक झलक देखी। छात्र प्रतिनिधि दिक्षा सुथार ने कहा भारतीय सेना के जवानों के बलिदान और देश के प्रति उनके प्रेम को हम सलाम करते हैं। छात्र प्रतिनिधि भार्गव वैष्णव ने आगे कहा हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं और हम सभी उनके ऋणी हैं। मुंबई ताज हमले में अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले नायब सुबेदार सुनील जोधा ने छात्रों को अपने अनुभवों से अवगत कराया और उन्हें सैन्य क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। याना कलाल, देविका कुम्हार, अरविंद कुमार, सेजल गायरी, प्रियंका गांधी, करिश्मा सालवी, मानसी शक्तावत, अभिनव सिंह, जगदीश कुमार, निखिल कुमार, हिमांशी प्रजापत सहित अन्य छात्रों ने इस शैक्षणिक यात्रा में भाग लिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!