वीरवर दानवीर भामाशाह वृति अक्षुण्ण एवं समर्पित – सामर

उदयपुर 16 जनवरी 2025 वीरवर दानवीर भामाशाह वृति अक्षुण्ण एवं समर्पित रहे उक्त कथन के साथ आज भामाशाह पुण्यतिथि पर हाथीपोल स्थित भामाशाह सर्किल के प्रांगण में स्थित भामाशाह प्रतिमा पर श्रद्धांजलि,पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुख्य वक्ता महावीर युवा मंच मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर ने कहा कि भामाशाह मेवाड़ के प्रधान एवं महाराणा प्रताप के अनन्य सहयोगी हरावल दस्ते के नायक भामाशाह महाराणा प्रताप की स्वामी भक्ति मेवाड़ के रक्षार्थ प्रशासनिक वीरता एवं कौशल के साथ दूर वीर एवं दानी भामाशाह ने रण क्षेत्र की पूर्व तैयारी एवं आर्थिक व्यवस्था के दृष्टिगत संपूर्ण संपति महानायक विश्व में स्वतंत्रता के प्रथम पुरोधा महाराणा प्रताप को समर्पित कर जो दानवीरता का एवं युद्ध क्षेत्र में हरावल दस्ता में वीरता का एवं अदम्य साहस का परिचय दिया
सामर ने कहा कि भामाशाह को सच्ची श्रद्धांजलि वीर भामाशाह की दान वृति को सदैव अक्षुण्ण रखते हुए इस राष्ट्रीय धरोहर भाव को निरंतर नव पीढ़ी को समर्पित करना है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यास पूर्व अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने व्यक्तित्व एवं कृतित्व विशिष्ट अतिथि समिधा अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने उनकी जीवन से जुड़े स्मृति स्थल तथा समाजसेवी ग़जपाल सिंह राठौड़ ने वर्तमान समय में भामाशाह के सम्पूर्ण भाव को जीवंत रखने पर प्रकाश डाला मंच अध्यक्ष डॉ नरेंद्र जैन ने अध्यक्षता करते हुए भामाशाह के संबंधित आगामी जानकारी प्रस्तुत की अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच महासचिव नीरज सिंघवी ने सभी का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर शिक्षक नेता शिवशंकर नागदा ने उदघोष एवं गीत को पंक्तियों से भामाशाह अमर रहे अमर रहे जबतक सूरज चांद रहेगा भामाशाह का नाम रहेगा प्रताप की जय , भामाशाह की जय हो आदि से वातावरण गुंजायमान किया ।
इस अवसर पर मंच के पदाधिकारी भगवती सुराणा कमल कावड़िया बसंत पोरवाल राजेश चित्तौड़ा रमेश सिंघवी तथा सर्व समाज के प्रतिनिधि सन्नी पोखरना दिनेश गुप्ता कंवर निमावत राजू परिहार कमल बाबेल गोपाल सालवी मनोज मेघवाल अमृत मनोरिया योगेंद्र दशोरा किरण नागौरी संतोष मेनारिया कमल धाबाई राजू राठी कुंदन चौहान दिलीप भाटी साहिल बोर्डिया ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!