उदयपुर। महर्षि दधीचि सेवा संस्थान दाधीच महिला प्रकोष्ठ उदयपुर की कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर महाकाल मंदिर में जरुरतमंद लोगों को कंबल , तिल गुड़ (रेवड़ी) आदि वितरित किए गए एवं गायों को चारा डलवाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों ने परंपरागत खेल सितोलिया भी खेला व आनंद लिया । इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उदयपुर
डॉ. नीतू व्यास, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती नीतू आचार्य , श्रीमती माया व्यास,श्रीमती पुष्पा व्यास, उर्मिला शर्मा , प्रीति दाधीच, हेमलता आचार्य , मंजू आचार्य ममता अचार्य वर्तिका दाधीच श्वेता व्यास निधि दाधीच दीप्ति तिवारी रीना शर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।