दाधीच महिला प्रकोष्ठ द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर जरुरतमंद लोगों की  कंबल , तिल गुड़ (रेवड़ी) वितरण

उदयपुर। महर्षि दधीचि सेवा संस्थान दाधीच महिला प्रकोष्ठ उदयपुर की कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर महाकाल मंदिर में जरुरतमंद लोगों को कंबल , तिल गुड़ (रेवड़ी) आदि वितरित किए गए एवं गायों को चारा डलवाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों ने परंपरागत खेल सितोलिया भी खेला व आनंद लिया । इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उदयपुर
डॉ. नीतू व्यास, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती नीतू आचार्य , श्रीमती माया व्यास,श्रीमती पुष्पा व्यास, उर्मिला शर्मा , प्रीति दाधीच, हेमलता आचार्य , मंजू आचार्य ममता अचार्य वर्तिका दाधीच श्वेता व्यास निधि दाधीच दीप्ति तिवारी रीना शर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!