हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के प्रदेशाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे

राज्य, संभाग व कई जिला मुख्यालय के स्काउट पदाधिकारी
राज्य स्तरीय पांच दिवसीय रोवर रेंजर मूट मीट में भाग लेकर
जयपुर से लोटा उदयपुर संभाग का 300 सदस्यीय दल

उदयपुर 14 जनवरी/ राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य मुख्यालय उदयपुर व कई संभाग एवं जिला मुख्यालय से स्काउट पदाधिकारी शामिल हुए। सहायक राज्य समन्वयक विजय दाधीच के अनुसार सोमवार को जयपुर के आचार्य कुलम स्कूल में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मदन दिलावर को राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य प्रदेश अध्यक्ष के पदभार एवं स्काउट की शपथ दिलाई। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मुख्यालय के राज्य संगठन आयुक्त स्काउट आर डी गिल, राज्य संगठन आयुक्त गाइड कविता जैन, सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल, जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव ,संभाग आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता मेनारिया, संभाग सचिव मदनलाल वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ओदिच्य, जिला प्रभारी नरपत सिंह , सहित मुख्यालय स्टाफ ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया।
इसके साथ ही राज्य स्तरीय पांच दिवसीय रोवर रेंजर मूट मीट में भाग लेकर उदयपुर संभाग का 300 सदस्यीय दल जयपुर से लोट आया। राज्य स्तरीय इस  मूट मीट में प्रदेश भर के साढ़े तीन हजार से अधिक रोवर रेंजर ने भाग लिया। कोटा ,जयपुर, भरतपुर , पाली,अजमेर सहित विभिन्न संभाग मुख्यालयो एवं जिला मुख्यालयो के पदाधिकारी भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे और प्रदेशध्यक्ष का अलग-अलग प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। सहायक राज्य समन्वयक विजय दाधीच ने बताया कि जयपुर के आचार्य कुलम संस्थान ,खेरवाड़ी में 10 जनवरी से चल रहे राज्य स्तरीय पांच दिवसीय रोवर रेंजर मूट मीट में ही सोमवार को एक दिवसीय रेंजर रोवर समागम भी आयोजित किया गया था।  पांच दिवसीय आवासीय मूट मीट का भी आज समापन हो गया । जिसमें प्रदेश के सैकड़ो रोवर इंजन ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट एवं शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने की । विशिष्ठ अतिथि निदेशक शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी सूरज दिलावर ,प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट थे। रोवर रेंजर द्वारा मुख्य अतिथि दिलावर एवं अन्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्वागत के बाद राजस्थान के विभिन्न संभाग मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय एवं द्वारा बनाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया । मुख्य अतिथि मदन दिलावर द्वारा ध्वजारोहण  बाद परेड की सलामी ली गई ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!