विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश
उदयपुर, 19 अक्टूबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के शासन सचिव आलोक गुप्ता ने बुधवार को टीएडी आयुक्तालय सभागार में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा करते हुए इनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। शासन सचिव ने आगामी 15 नवंबर को मनाए जाने वाले जनजाति गौरव दिवस की कार्ययोजना बनाने के साथ ही आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिए।
शासन सचिव ने कहा कि सरकार जनजाति तबके के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनजाति उत्थान व कल्याण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इनका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने आगामी बजट को युवाओं पर फोकस रखने की मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप विभागीय कार्यक्रमों में संबंधित गतिविधियों के क्रियान्वयन का आह्वान भी किया।
बैठक के आरंभ में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने प्रमुख शासन सचिव का स्वागत किया और संभाग में विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आगामी बजट में हर मां बाड़ी केन्द्र में एक कक्ष तथा आवासीय विद्यालयों को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लासरूम बनाने का प्रस्ताव शामिल करने का सुझाव दिया। भट्ट ने कौशल विकास कार्यक्रमों में असंतोष जताया और कहा कि संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही के साथ ही उदयपुर के झाडा़ेल, फलासिया, गोगुंदा, कोटड़ा आदि क्षेत्रों में आरएलडीसी के केन्द्र स्थापित किए जावें।
वनधन विकास कार्यक्रम की समीक्षा के साथ आरंभ हुई बैठक में गुप्ता ने विद्यालयों व छात्रावासों में प्रवेश व रिक्त स्थानों की समीक्षा करते हुए कहा कि आश्रम विद्यालयों में विद्यार्थियों की रिक्तियाँ न रहे इसके लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करते हुए प्रभावी कार्रवाई करें।
शासन सचिव ने विभाग के अधिकारियों को जनजाति शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों के साथ नियमित बैठक करते हुए फीडबैक लेने एवं शैक्षिक सुदृढ़ीकरण के साथ नवाचारों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कोचिंग संस्थाओं के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस एवं विभिन्न एप के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिए और हाइटेक शिक्षण व्यवस्था की बात कही।
भौतिक दृष्टि से समृद्ध रहे विभागीय परिसर:
उन्होंने आगामी बजट में मरम्मत कार्यों पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए और कहा कि छात्रावासों, वि़द्यालयों, आवासीय भवनों एवं अन्य विभागीय परिसरों की भौतिक स्थिति अच्छी रहे, इनमें किसी भी प्रकार की सुविधाओं का अभाव न हो और छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में शौचालयों की स्थितियां सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने जनजाति कोष के सदुपयोग और मां बाड़ी की स्थितियां सुधारने पर भी जोर दिया।
छात्रवृत्ति समय पर और सभी को मिलें:
समीक्षा बैठक में प्रमुख शासन सचिव गुप्ता ने कहा कि विभाग द्वारा शैक्षिक प्रोत्साहन की दृष्टि से दी जा रही छात्रवृत्ति समय पर और समस्त पात्र विद्यार्थियों को मिले, इस बात का ध्यान रखा जावें। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति में लक्ष्यों के अनुसार आवेदन नहीं आ रहे, इस़के लिए कॉलेज, स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक करें और पात्र विद्यार्थियों को इसका लाभ मिले।
बैठक में वनाधिकार की प्रगति पर समीक्षा करते हुए प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही वर्ष 2022-23 मेें विभिन्न मदों में आवंटन व व्यय की स्थिति, राज्यपाल बैठक की पालना, पीएमएएजीवाइ तथा हॉस्टल वार्डन भर्ती सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त अंजलि राजोरिया सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।