भीलवाड़ा: मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का शुभारम्भ

भीलवाडा 14 जनवरी। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का शुभारम्भ सोमवार से शुरू किया गया। जिसके तहत राज्य के गाय, भैंस, भेड़, बकरी व ऊँटपालक परिवारों के पशुधन का बीमा किया जायेगा। योजना के तहत पशुपालक अपने मोबाईल अथवा ई-मित्र से ऑनलाईन  https://mmpby.rajasthan.gov.in/survey-form     के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते है।पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के जन आधार धारक पालक योजना के पात्र होंगे तथा यह बीमा एक वर्ष के लिए किया जायेगा तथा पशुपालकों को इसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। बीमा राशि का निर्धारण पशु की नस्ल, उम्र व दुग्ध उत्पादन क्षमता के आधार पर किया जायेगा।इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक 22 जनवरी, तक ऑनलाईन पंजीकरण करवा सकते है। पशुधन हानि होने पर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना द्वारा सुरक्षा प्रदान की जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!