देश की राजनीति में शुचिता, नैतिकता तथा ईमानदारी के प्रतीक थे लाल बहादुर शास्त्री जी – कचरू लाल चौधरी

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई
उदयपुर। 11 जनवरी। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के सूरजपोल स्थित कार्यालय में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और गोष्ठी का आयोजन कर मनाई गई।
गोष्ठी में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि “जय जवान, जय किसान” के प्रेरक, महान गाँधीवादी, हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भूमि सुधार से लेकर दुग्ध क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को ख़त्म करने से लेकर 1965 की जंग तक, अपनी सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन से शास्त्री जी सबके प्रेरणास्रोत बने, लाल बहादुर शास्त्री ने देश की उन्नति के लिए अपना जीवन लगा दिया। देश की राजनीति में शुचिता, नैतिकता तथा ईमानदारी के प्रतीक शास्त्री जी के आदर्श तथा उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी।
गोष्ठी में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस सचिव भानु गुर्जर, धनपाल जैन, मोती लाल शर्मा, विजय प्रकाश वढेरा, सुंदर लाल मीणा, देहात जिला कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमलेश पटेल, लोकेश मीणा, प्रकाश चावरिया, डॉ लीला शंकर मेघवाल, दिनेश औदिच्य, महेंद्र डामोर, दिनेश पानेरी, गोपाल सरपटा सहित कई पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन डॉ संजीव राजपुरोहित ने किया एवं धन्यवाद गोपाल सरपटा ने दिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!