उदयपुर, 10 जनवरी : शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने टाउन हॉल के बाहर सार्वजनिक स्थान पर राहगीरों को अभद्र इशारे कर परेशान करने वाली 9 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब 8-10 महिलाएं टाउन हॉल के बाहर बैठी हैं और आने-जाने वाले राहगीरों की तरफ अभद्र इशारे कर रही हैं। इसके साथ ही यह संदेह जताया गया कि वे गलत गतिविधियों में शामिल हो सकती हैं। सूचना के बाद थाना सूरजपोल की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि महिलाएं सचमुच राहगीरों को परेशान कर रही थीं। पुलिस ने उन्हें समझाया कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकतें नहीं की जानी चाहिए। इसके बावजूद महिलाएं आक्रोशित हो गईं और शान्ति भंग करते हुए हंगामा करने लगीं। इसके बाद थाना प्रभारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने महिलाओं को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है।
Related Posts
-
सुहालका प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज..
Udaipurviews13 hours agoसुहालका (कलाल) महासभा के तत्वाधान में, भामाशाहों के सहयोग से युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सुहालका प्रीमियर लीग'25 (SPL'25 ) जिसकी इस वर्ष की थीम ह... -
हनुमानगढ़ के युवाओं ने जाना उदयपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव
Udaipurviews13 hours agoउदयपुर। नेहरू युवा केंद्र उदयपुर ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन हनुमानगढ़ से आए 27 युवा प्रतिभागियों ... -
बांसवाड़ा : लालीवाव मठ के भक्तों ने आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज का पूजन-अर्चन किया
Udaipurviews14 hours agoआशीर्वाद पाया, आचार्यश्री ने महावीर स्वामी के सिद्धान्तों पर भक्तों को पुस्तक भेंट की बाँसवाड़ा, 04 फरवरी/ऐतिहासिक तपोभूमि श्री लालीवाव मठ परिसर में आयोजित पंच कल्याणक प्रतिष्ठा मह... -
नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह की कमेटियाँ गठित
Udaipurviews16 hours agoउदयपुर, 4 फरवरी। नारायण सेवा संस्थान की ओर से 8-9 फरवरी को होने वाले 43वें नि:शुल्क निर्धन एवं दिव्यांग सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर हैं । मंगलवार को संस्थान अध्यक्ष प्रशां... -
योजनाओं का लाभ पहुंचाने अधिक से अधिक किसानों की हो फार्मर रजिस्ट्री: जिला कलक्टर नमित मेहता
Udaipurviews16 hours agoफार्मर रजिस्ट्री अभियान 5 से जिला कलक्टर ने ली बैठक, अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन कार्यों की भी की समीक्षा उदयपुर, 04 फरवरी। किसानों को केंद्र व... -
वर्तमान विधानसभा सत्र में अधिकांश कार्य हो रहा पेपरलेसः विधानसभाध्यक्ष
Udaipurviews16 hours agoतकनीकी एवं प्रौद्योगिकी के नवाचारों से विधानसभा को श्रेष्ठ बनाना लक्ष्य उदयपुर प्रवास पर आए देवनानी ने मीडिया के साथ साझा किए नवाचारों के अनुभव उदयपुर, 04 फरवरी। तकनीकी एवं प्रौद...