जीतो प्रीमियर लीग का फाइनल 12 को

उदयपुर .फील्ड क्लब मैदान पर चल रही जीतो प्रीमियर लीग में फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। जीतो उदयपुर चैप्टर द्वारा आयोजित सकल जैन समाज के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 52 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 36 टीमें पुरुष वर्ग और 16 टीमें महिला वर्ग से हैं।  जीतो के चेयरमैन यशवंत आंचलिया ने बताया कि टूर्नामेंट का चौथे दिन तक 35 मैच खेले गए। लीग निदेशक नितुल चंडालिया ने बताया कि राजकुमार माइटी 11,एसएमएस चैलेंजर्स ( लेडीज़ विंग) ,महावीर 11,राष्ट्रीय सुपर किंग्स  आलोक टाइगर्स ,केसरी गोल्ड,बडाला वॉरियर्स  नाहर सुपर ज्वाईटस टीम ने जीत दर्ज की।
 इसके साथ ही छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए जादू का भी शो रखा गया था। समारोह में  एडीशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, देव स्थान विभाग आयुक्त जतिन गांधी, वरिष्ठ प्रबंधक आरएसएमएम, दीपक मेवाड़ा  जितेंद्र आंचलिया, अभिषेक संचेती, नितुल चंडालिया, लोकेश कोठारी, महेन्द्र सुराणा, अतुल चंडालिया,राजेंद्र जैन, प्रतीक हिगड़, लेडीज विंग की अध्यक्षा अंजलि सुराणा और यूथ विंग के अध्यक्ष दिव्यद दोशी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!