उदयपुर 10 जनवरी/ जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय )का 39 वां स्थापना दिवस रविवार को एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि भवन सभागार में प्रातः 10.00 बजे समारोहपूर्वक मनाया जायेगा।
रजिस्ट्रार डाॅ.तरूण श्रीमाली ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति प्रो. देव स्वरूप, विशिष्ट अतिथि डाॅ. निरूपमा सिंह, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत होंगे जबकि अध्यक्षता कुलाधिपति प्रो. बलवंत राय जानी करेगे।
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि सुदूर आदिवासी गांव व वंचित वर्ग तक शिक्षा की अलख पहुंचाने के उद्देश्य से संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर द्वारा तीन रूपये व पांच कार्यकर्ताओें के साथ 1937 में संस्था स्थापित की गई, जिसे 12 जनवरी, 1987 को यूजीसी व एम.एच.आर. डी. ने डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया। संस्था ने अपनी विरासत, परम्परा, संस्कृति, मूल्य नैतिकता के साथ अद्यतन नवाचारो से सुसज्जित होकर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान में प्रातः 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगभग 10 हजार नियमित विद्यार्थियों व कई निराश्रितों को अभूतपूर्व योगदान देकर सामाजिक सरोकार की दिशा में निरंतर कृत संकल्पित है।