उदयपुर 7 जनवरी । जिले के राजकीय विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम अंतर्गत आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सत्र आयोजित किए गए जिसमें नशामुक्ति एवं मादक पदार्थों की रोकथाम पर जोर दिया गया।
डाइट प्रिंसिपल डीईओ चंद्रशेखर जोशी के अनुसार आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के परिक्षेत्र के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत आज विद्यालयों में वार्ता ,योग,व्यायाम एवं अन्य विधाओं के माध्यम से अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम की समस्त थीम पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट सब को-ऑर्डिनेटर त्रिभुवन चौबीसा के अनुसार आज मावली ब्लॉक के राबाउप्रावि फलीचड़ा में हेल्थ एम्बेसडर नेहा पारीक द्वारा सांप सीढ़ी के खेल के माध्यम से नशीले पदार्थों की रोकथाम पर प्रस्तुति दी गई वही कुराबड़ ब्लॉक के सुलावास में यशवंत मकवाना द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई जबकि गिर्वा ब्लॉक में बालिका जावर माइंस में हेल्थ एम्बेसडर प्रीति आमेटा द्वारा इंटरनेट व साइबर सेफ्टी पर वार्ता दी गई। भींडर ब्लॉक के अमरपुरा खालसा में हेल्थ एम्बेसडर मंजू लोहार ने स्वस्थ जीवन शैली पर वार्ता दी।
मावली ब्लॉक के राउप्रावि बामनिया खेत में हेल्थ एम्बेसडर मंजूषा मूलचंदानी ने जेंडर इक्विटी पर चर्चा कर जानकारी दी, राउप्रावि वरनोदा में रमेश चौबीसा ने मूल्य एवं जिम्मेदार नागरिक का पाठ पढ़ाया।
दूरस्थ खेरवाडा ब्लॉक के राउमावि बरोठी ब्राह्मणान में हैल्थ एम्बेसडर नरेश शाह ने बाल विवाह पर वार्ता दी। वहीं राउप्रावि देवनाल कलां के शशिकांत अहारी ने स्वस्थ बढ़ना विषय पर वार्ता दी।
इसके साथ ही एमजीजीएस सिंधीयो का वास मावली,विठोली,राउमावि बडगांव, सालेरकलां, भामटी,भोपाखेड़ा , सांगठ, मटाटा ,बाघदडा सहित जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को स्मार्ट बोर्ड और टीवी के माध्यम से जेंडर समानता,स्वास्थ्य एवं पोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता, योग ध्यान एवं मानसिक स्वास्थ्य ,स्वस्थ बढ़ना, प्रजनन स्वास्थ्य, भावनात्मक कल्याण, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने की जानकारी सांझा की गई तथा शक्ति दिवस मनाया जाकर आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स का वितरण किया गया है।