ट्रैम्पोलिन पार्क में लापरवाही से युवती गंभीर घायल

उदयपुर, 6 जनवरी : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्काईविले ट्रैम्पोलिन पार्क में लापरवाही के कारण एक युवती के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। सैक्टर—14 निवासी शिवानी रजोरा (28) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 10 दिसंबर को अपने सहकर्मियों के साथ वह पार्क में गई थी, जहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया।

शिवानी ने बताया कि पार्क के कर्मचारियों ने सुरक्षा उपकरण, जैसे एंटी-स्लिपरी शॉक्स उपलब्ध नहीं कराए और असमान वजन वाले दो लोगों को एक साथ ट्रैम्पोलिन पर कूदने की अनुमति दी, जिससे संतुलन बिगड़ने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में पार्क ने केवल दर्द के लिए स्प्रे दिया और इसे सामान्य घटना बताकर टालने की कोशिश की।

शिवानी को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके हाथ में मेडिकल रॉड डाली। डॉक्टरों ने बताया कि शिवानी इस पार्क में गंभीर चोट के कारण भर्ती होने वाली पांचवीं मरीज है। पुलिस ने स्काईविले ट्रैम्पोलिन पार्क पर लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!