उदयपुर, 6 जनवरी 2025। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा चार दिवसीय इक्कीसवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ती खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 10 जनवरी 2025 को सीटीएई के खेल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। यह खेल प्रतियोगिता केन्द्रीय शैक्षेणेत्तर कर्मचारी संघ, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सीटीएई, उदयपुर के खेल प्रांगण में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष वेलफेयर, सीटीएई गीतेश जैन ने बताया कि इक्कीसवीं शैक्षेणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेलकुद प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 7 जनवरी, 2025 को प्रातः 10.30 बजे माननीय प्रोफेसर लोकेश गुप्ता साहब, सदस्य प्रबन्ध मण्डल, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं अधिष्ठाता सी.डी.एफ.एस.टी. के कर कमलो द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया जायेगा तथा सीटीएई उदयपुर के अधिष्ठाता डाॅ0 अनुपम भटनागर समारोह की अध्यक्षता करेगें। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री सुधान्शु सिंह, कुलसचिव, श्री विनय भाटी़, वित्तनियंत्रक, प्रो. आर, एल. सोनी, निदेशक प्रसार शिक्षा, प्रो. एल. एल. पंवार, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा, प्रो. सुनील जोशी, आवासीय निर्देशन निदेशालय, इ. अनिल खींची, भूसम्पति अधिकारी, डाॅ. रामहरी मीणा, परीक्षा नियन्त्रक, म.प्र.कृ.प्रौ.वि.वि. उपस्थित रहेंगे। समस्त टीमों के प्रबन्धकों के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियो द्वारा माननीय मुख्य अतिथि के सम्मुख मार्च-पास्ट किया जायेगा। केन्द्रीय शैक्षेणेत्तर कर्मचारी संघ के महामंत्री नरेन्द्र कुमार मोड़ ने बताया कि इन 08 टीमों भीलवाड़ा, बांसवाड़ा-प्रतापगढ़, भूसम्पति कार्यालय, डेयरी – सामुदायिक विश्वविद्यालय विज्ञान – सीसीपीसी, आर.सी.ए., सीटीएई प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं प्रशासनिक कार्यालय के लगभग 300 शैक्षणेत्तर कर्मचारी इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें सभी आयु वर्ग के कर्मचारी भाग लेते है। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में आउटडोर (फुटबाॅल, बाॅस्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, कब्बड्डी, क्रिकेट, रस्सा-कसी एवं एथलेटिक्स) एवं इनडोर (बेडमिन्टन, टेबल टेनिस) खेल खेले जायेंगे।केन्द्रीय शैक्षेणेत्तर कर्मचारी संघ के खेलमंत्री एन.एल. सालवी ने बताया कि उद्धाटन समारोह उपरान्त प्रथम दिन बाॅलीबाॅल, बाॅस्केटबाल, फुटबाल एवं कबड्डी के मैच आयोजित किये जायेंगे।केन्द्रीय शैक्षेणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रजनीकांत शर्मा ने बताया कि इस खेलकुद प्रतियोगिता के सफल आयोजल की पूर्ण तंैयारी कर ली गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कार्यकारिणी के संरक्षक करण सिंह शक्तावत, सलाहकार गोविन्द सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष निलेश शर्मा, संयुक्त सचिव लोकेश कुमार यादव, गोपाल मीणा, कार्यालय मंत्री सुधीर साधवानी, कोषाध्यक्ष जगत सिंह पंवार, प्रचारमंत्री रमेश विजयवर्गीय, प्रधान डाॅ. पंकज उपाध्याय आदि एवं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति, सीटीएई के सभी सदस्यों का भरपुर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Related Posts
-
स्वच्छता उद्यमी योजना (नमस्ते) के प्रस्ताव 20 फरवरी तक आमंत्रित
Udaipurviews4 hours agoउदयपुर, 8 जनवरी। अनुजा निगम की ओर से स्वच्छता उद्यमी योजना (नमस्ते) योजना के तहत ऋण के प्रस्ताव 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये है। निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक ने वीना मेहरचंदानी ... -
खेलकूद प्रतियोगिताओं से मिलती है सतत कार्य करने की प्रेरणा व ऊर्जा- सांसद डॉ. रावत
Udaipurviews4 hours ago34वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन 11 जनवरी तक कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में दिखाएंगे दमखम उदयपुर, 08 जनवरी। खेलकूद प्रतियोग... -
प्रथम पूज्य को न्योता देकर आईआईएफ में पधारने का आग्रह
Udaipurviews4 hours ago-11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में -लघु उद्योग भारती के कार्यकर्ताओं ने पीले चावल बांट कर दिया निमंत्रण -10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस मैदान... -
मेवाड़ वागड़ की अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए सांसद रावत ने ली कृषि एवं वानिकी वैज्ञानिकों की बैठक
Udaipurviews4 hours agoउदयपुर, 8 जनवरी/ सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की अध्यक्षता में मेवाड़ एवं वागड़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के सपनों के अनुरूप विकसित भारत 2047 के लिए आवश्य... -
आज से तीन दिन महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय मंे बंटेगें 25 हजार वस्त्र
Udaipurviews4 hours agoउदयपुर। सूरजदेवी एवं भेरूलाल धाकड़ की स्मृति में 9 से 11 जनवरी तक महराणा भूपाल सार्वजनिक कि के बहिरंग विभाग के बाहर प्रातः 11 से संाय 4 बजे तक सर्दी के प्रकोप से गरीब और बीमार लोगों... -
पांच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर अंतर ज़िला एवं ओपन टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न
Udaipurviews4 hours agoउदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय टेनिस कोर्ट पर खेली गयी पंाच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर एवं अंतर ज़िला व ओपन टेनिस प्रतियोगिता...