वॉलीबॉल, कबड‌डी व खो-खो में बालिकाओं ने दिखाया दमखम

फतहनगर। विकल्प संस्थान की ओर से बालिकाओं के सशक्तिकरण को लेकर मावली ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 15 गांवों से 260 किशोरियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालिकाओं ने वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो में दमखम दिखाया। वॉलीबॉल में प्रथम वासनी माफी, द्वितीय सनवाड़, तृतीय चंगेडी रही। खो-खो में प्रथम चंगेडी, द्वितीय सनवाड व तृतीय लदाना रही। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीमों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.खेमराज कड़ेला ने बालिकाओं को जीत की बधाई देते हुए पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही हारने वाले खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत की बात कही। अधिवक्ता अरुण पालीवाल ने कहा कि बालिकाओं को सशक्त करने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए जिससे उन्हें नए अवसर मिलते है। संस्थान सचिव उषा चैधरी ने कहा कि यह जीवन आपका है, जिसे आपको ही बदलना होगा। जिसके लिए आपको मेहनत और प्लानिंग करनी होगी। खेल कॉर्डिनेटर पल्लवी शर्मा ने खेल का महत्व बताते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा साझा की। इस दौरान संस्थान से अनिता, कुसुम, मीना, रीना, इंदिरा झाला, दिनेश मौजूद रहे। संचालन पूजा व सीमा ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!