उदयपुर। राजस्थान सरकार आगामी बजट को लेकर प्रदेशवासियों से सुझाव मांग रही है। इसी को लेकर उदयपुर बेकरी एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मेल के जरिये उदयपुर में बेकरी नगर स्थापित करने का अनुरोध किया है। प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है कि उदयपुर में अनुमानित 200 से अधिक बेकरी शॉप्स सक्रिय हैं, और कई लोग घर से बेकरी व्यवसाय चला रहे हैं। बढ़ती मांग और उत्पादन की जरूरत को देखते हुए, बेकरी नगर की स्थापना की आवश्यकता है।
मुकेश माधवानी ने बताया कि बेकरी नगर में सरकार को जो सुझाव दिया गया है, उसमें सभी बेकरी व्यवसायिको को रियायती दरों पर जमीन आवंटन करने की भी मांग की गई है। मुकेश माधवानी ने सरकार से आग्रह किया है कि इस परियोजना को राजस्थान के आगामी बजट में शामिल किया जाए और इसके लिए जरूरी भूमि आवंटित की जाए। मुकेश माधवानी ने बताया कि यह कदम न केवल उदयपुर के बेकरी व्यवसायियों और कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि यह शहर के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा।
बेकरी नगर में इन सुविधाओं की रखी मांग
1. उत्पादन सुविधाओं का विस्तार: व्यवसायियों को अपनी उत्पादन यूनिट्स स्थापित करने का अवसर मिलेगा, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ेगी।
2. कर्मचारियों के लिए आवास: कर्मचारियों के लिए फ्लैट्स और आवासीय योजनाएं विकसित की जाएंगी।
3. व्यवस्थित व्यापारिक क्षेत्र: बेकरी से जुड़ी सभी गतिविधियां एक ही स्थान पर संचालित होंगी।
4. स्थानीय रोजगार सृजन: परियोजना के तहत सैकड़ों नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
5. आधुनिक सुविधाएं: पानी, बिजली, सड़क, और अन्य बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।