डूंगरपुर में सड़क सुरक्षा अभियान: जागरूकता के साथ जुर्माना, नियमों का पालन सुनिश्चित करने की पहल

डूंगरपुर, 03 जनवरी। जिले में परिवहन विभाग और पुलिस के संयुक्त प्रयास से सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान जोर-शोर से चल रहा है। शुक्रवार को अभियान के तहत पुराना बस स्टैंड पर अनूठी पहल देखने को मिली। एसपी मोनिका सैन और उनकी टीम ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों को मौके पर ही हेलमेट प्रदान कर सुरक्षा का महत्व समझाया गया। अभियान के तहत, यातायात और परिवहन विभाग ने सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाने और तेज रफ्तार से बचने जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई। इस अवसर पर एसपी मोनिका सैन, डीएसपी तपेन्द्र मीणा, कोतवाली सीआई भगवानलाल, सदर सीआई हरेंद्र सौदा, प्रभारी यातायात शाखा भुपेन्द्रसिंह, परिवहन निरीक्षक अभिषेक शर्मा, प्रवीण कलाल, भरत मीणा, हिमांशुराज सिंह, मयंक गमेती और शैलेन्द्र सिंह ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। इस दौरान वाहन डीलर संघ से अभिषेक दोषी, संकल्प वखारिया, गिरीश कलाल, रौनक जैन, दिनेश जैन सहित कई लोगों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में योगदान दिया।

जुर्माना और नियमों का पालन सुनिश्चित : अभियान के दौरान अब तक 207 चालकों के चालान बनाए गए हैं और कुल 8.61 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं। एसपी मोनिका सैन ने बताया कि जागरूकता के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। डूंगरपुर के जिला परिवहन कार्यालय में नेत्र सहायक श्रुति श्रीमाल द्वारा 50 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र सिंह भाटी, प्रभारी यातायात शाखा भुपेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, नागेन्द्र रोत और प्रवीण कलाल ने वाहन चालकों को सड़क पर सतर्कता बरतने और दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए प्रशिक्षित किया।

सामुदायिक भागीदारी : कार्यक्रम में वागड़ बस यूनियन महासचिव दीपक तम्बोली, कुंवरपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, अरविंद सिंह, रफीक मोहम्मद, मुश्ताक खान, अंसार अहमद, अंकित टेलर, तोषिफ शेख, पोपट लाल, कमलेश साद, सुरेश यादव, कपिल जैन, भरत जोशी, लक्ष्मण मीणा, अब्दुल वहाब, दिनकर श्रीमाल, विशाल पहाड़, अमित अहारी, गजेन्द्र तंबोली सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। एसपी मोनिका सैन ने बताया कि 31 जनवरी तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील किया जाएगा। जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की यह सामूहिक पहल सड़क सुरक्षा को लेकर सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!