गुरू गुणानुवाद के साथ मनी अम्बालाल म.सा.की पुण्यतिथिः धर्मसभा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

फतहनगर। मेवाड़ संघ शिरोमणी पूज्य प्रवर्तक अम्बालाल म.सा.की 31वीं पुण्य तिथि पर नगर के पावनधाम पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को इस अवसर पर आयोजित गुरू गुणानुवाद धर्मसभा के दौरान उप प्रवर्तक कोमलमुनि सहित अन्य संत साध्वियों ने गुरू अम्बेश के जीवन पर प्रकाश डाला तथा गुरू अम्बेश के बताए मार्ग पर चलने को प्रेरित करते हुए अपना जीवन सफल बनाने की बात कही। धर्मसभा में महासतियों के व्याख्यान भी हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर हर्षितमुनि ने मंगलाचरण किया जबकि महिला मण्डल फतहनगर द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। पावनधाम संस्थान के प्रमुख प्रकाशचन्द्र सिंघवी,अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा,महामंत्री दिनेशचन्द्र सिंघवी,कोषाध्यक्ष पारसमल बापना सहित कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों की अगवानी की गयी जबकि स्वागताध्यक्ष जैन कॉन्फें्रस युवा शाखा राजस्थान प्रांत द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षता राजेश कुमार बोहरा ने की। ध्वजारोहणकर्ता सूरत के कच्छारा परिवार थे। राजकीय अतिथि के रूप में मावली विधायक पुष्करलाल डांगी एवं पालिका उपाध्यक्ष नीतिन कुमार सेठिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई समाजसेवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महावीर हॉल,डॉम हॉल,पार्श्वनाथ हॉल आदि का लोकार्पण करने के साथ ही इनके लाभार्थी परिवारों का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। पावनधाम में संचालित भोजनशाला के आगामी लाभार्थी सूरत के प्रकाशचन्द्र सिंघवी एवं परिवार का स्वागत किया गया। इसी प्रकार से कार्यक्रम में सम्पूर्ण टेंट व्यवस्था के लाभार्थी फतहनगर के बाबेल परिवार का भी स्वागत किया गया। लोकार्पण एवं धर्मसभा के उपरान्त स्वामी वात्सल्य का सभी श्रावक-श्राविकाओं ने लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र चण्डालिया ने किया। धर्मसभा के बाद अम्बेश गुरू मेमोरियल ट्रस्ट की साधारण सभा में मनोहरलाल लोढ़ा को आगामी तीन वर्षों के लिए पुनः अध्यक्ष बनाया गया। लोढ़ा अपनी कार्यकारिणी आगामी दिनों घोषित करंेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!