जय मां कामाख्या के जयकारों के साथ तीर्थयात्रा आरंभ

उदयपुर, 3 जनवरी : राजस्थान सरकार की नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों की विशेष ट्रेन शुक्रवार को उदयपुर के राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से कामाख्या के लिए रवाना हुई। ट्रेन को प्रातः 10:50 बजे रेलवे के रीजनल मैनेजर महेंद्र देपाल, सहायक आयुक्त जतिन गांधी, निरीक्षक सुनील मीणा और शिवराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा के लिए ट्रेन प्रभारी पवन कुमार पटेल और सहायक प्रभारी ऋषिकेश गामोठ को नियुक्त किया गया है। उदयपुर से कुल 231 यात्री इस ट्रेन में सवार हुए। इनमें उदयपुर से 92, राजसमंद से 11, प्रतापगढ़ से 15, चित्तौड़गढ़ से 36, सलूंबर से 5, डूंगरपुर से 33 और बांसवाड़ा से 39 यात्री शामिल हैं। ट्रेन में अजमेर और जयपुर स्टेशनों से भी यात्री जुड़ेंगे, जिससे कुल यात्री संख्या 780 हो जाएगी। इनके साथ 20 सदस्यीय स्टाफ, जिसमें एक राजपत्रित अधिकारी, मेडिकल टीम और अनुरक्षक शामिल हैं।
राज्य सरकार की इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के दौरान चाय-नाश्ता, भोजन, ठहरने और दर्शन की सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। यह ट्रेन 5 जनवरी को कामाख्या पहुंचेगी और 9 जनवरी को वापस उदयपुर लौटेगी। सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा का आनंद प्रदान करना और उनकी धार्मिक आस्था को समर्थन देना है। यात्रा के दौरान समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!