जरूरतमंद बिटिया को झोली भर उपहार देकर मनाया नया साल

-महिला समाज सोसायटी का वार्षिक संकल्प
उदयपुर, 3 जनवरी। महिला समाज सोसायटी ने साल 2025 का स्वागत बड़े धूमधाम से किया। इस विशेष अवसर पर सोसायटी की सदस्याओं ने एक साथ मिलकर न केवल नए साल की खुशियां मनाईं, बल्कि काम वाली बाई की बिटिया को शादी का जोड़ा व जरूरत की सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान कर अपने संकल्प को आगे बढ़ाया।
सोसायटी की अध्यक्ष माया कुम्भट ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं और यह आशीर्वाद दिया कि सालभर में जीवन में मिठास बनी रहे। समारोह के दौरान कामकाजी महिलाओं के स्वावलम्बन के अपने संकल्प के तहत उन्हें विभिन्न उपहार दिए गए। इनमें 5 साड़ियां, पानी की टंकी, टिफ़िन, बर्तन, शॉल, ज्वैलरी और 6100 रुपये की सम्मान राशि शामिल थी।
इसके साथ ही, नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘नववर्ष भारत माता की कल्पना’ प्रतियोगिता में शारदा तलेसरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें ‘नववर्ष भारत माता’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्होंने आईपैड, रुपयों से भरे बैग, सामान से भरे बॉक्स और खुशियों से भरे पर्स के साथ पर्यावरण का चोला पहन यह दर्शाया कि नया साल भारत माता को खुशहाली और हरीतिमा से लबरेज कर दे। इस अवसर पर कई खेलों का आयोजन भी किया गया और एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी गई।
समारोह में मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी और विशिष्ट अतिथि अंजू माहेश्वरी एवं सुनयना रहीं। धन्यवाद ज्ञापन निर्मला सहलोत ने किया। इस कार्यक्रम में मीनाक्षी लोढ़ा, शकुन्तला घोष, साधना नागर, गनपत छाजेड़, चंद्रकांता मेहता, सुन्दरी छितवानी, यशवंत भंसाली, इंद्रा बम्ब, वीना गौड़, पूर्ण कला सुराणा, कौशल्या रूंगटा, श्वेता तलेसरा, उषा सरुपरिया सहित कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित थीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!