बाहुबली हिल्स के पास तालाब में गिरी कार, जनहानि नहीं

उदयपुर, 2 जनवरी : शहर के बड़ी तालाब स्थित बाहुबली हिल्स के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। हादसे में कार में बैठे दोनों युवक घायल हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज गति से बाहुबली हिल्स की ओर से उदयपुर लौट रही थी। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया और सीधे तालाब में जा गिरा। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना ग्रामीणों को दी, जो मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सरकारी एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, रेस्क्यू टीम ने की मदद : हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला। ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने बताया कि बाहुबली हिल्स के क्षेत्र में वाहनों की तेज गति के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि इस क्षेत्र में वाहन चलाते समय गति नियंत्रित रखें और सावधानी बरतें। इस घटना ने क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाने के खतरों को फिर से उजागर किया है और स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग को बल दिया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!