हाथीपोल उदयपुर ने जीता यादव समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

फतहनगर। मेवाड़ यादव युवा विकास संस्थान के तत्वावधान में जेवाणा के हनुमानपुरा गांव में चल रही 41 वीं क्रिक्रेट प्रतियोगिता का खिताब हाथीपोल,उदयपुर ने जीता। प्रतियोगिता का समापन युवा विकास संस्थान अध्यक्ष चैैनसिंह यादव के सानिध्य में हुआ।

सचिव रामलाल यादव ने बताया कि 6 दिवसीय क्रिक्रेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 दिसम्बर को मावली विधायक पुष्करलाल डांगी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में उदयपुर संभाग की कुल 28 टीमों ने भाग लिया जिसमें से हाथीपोल और अंबामाता टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में हाथीपोल टीम विजेता और अंबामाता टीम उपविजेता रही। सभी मैच व्हाइट लेदर बॉल से खेले गए। प्रतियोगिता में कुल तीन शतक भी लगे जिन्हे जगदीश प्रसाद यादव द्वारा नगद 501 रूपए पुरुस्कार दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज लक्ष्य यादव अंबामाता, बेस्ट बैट्समैन एवं विकेट कीपर जगदीश यादव खरताना, बेस्ट बॉलर बंटी निलोद, बेस्ट फिल्डर सुमित आकोला रहे। विजेता टीम हाथीपोल को युवा विकास संस्थान की ओर से 11000 रूपये नगद एवं उपविजेता अंबामाता को 5100 रूपये प्रदान किए गए। ट्रॉफी श्यामलाल यादव हनुमानपुरा द्वारा प्रदान की गई। ट्रॉफी वितरण पश्चात आगामी आयोजक देलवाड़ा को प्रतियोगिता ध्वज सुपुर्द किया गया। समापन समारोह में मेवाड़ महापंचायत अध्यक्ष सुखदेव यादव, महामंत्री कमलेश यादव, कोषाध्यक्ष गोवर्धन यादव, संस्थान उपाध्यक्ष राजकमल यादव, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, संगठन मंत्री बसंत यादव, खेल प्रभारी गोविन्द यादव, खेल मंत्री अक्षय यादव, पुर्व अध्यक्ष प्रशान्त यादव, हेमशंकर यादव, सुनिल यादव, सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष विनोद यादव,मुख्य भामाशाह तेजपाल यादव,जेवाणा एवं फलीचड़ा सरपंच, वार्ड पंच, समाजसेवी भेरूलाल जाट, मांगीलाल जाट आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!