पंडित श्री विश्वेश्वर शर्मा गीत सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार को

उदयपुर, 2 जनवरी। जिला प्रशासन उदयपुर एवं रोटरी क्लब मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में पंडित श्री विश्वेश्वर शर्मा गीत सम्मान 2024 एवं कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार 4 जनवरी को सायं 6 बजे सुखाड़िया रंगमंच नगर निगम उदयपुर में होगा। इस संबंध में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजकों ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रवेश निःशुल्क रहेगा तथा आमंत्रित कवियों में रामेंद्र मोहन त्रिपाठी, बुद्धि प्रकाश दाधीच, सरदार मंजीत सिंह, शिखा दीप्ति दिक्षित, सुरेंद्र सार्थक, कैलाश मंडेला, सुमित मिश्रा, कैलाशी पुनीत तथा राव अजात शत्रु अपनी कविताओं से समां बांधेंगे। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में रामेंद्र मोहन त्रिपाठी कवि किशन दधीच, पत्रकार उग्रसेन राव को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि उदयपुर के मूल निवासी एवं बॉलीवुड के जाने-माने गीत रचनाकार दिवंगत पंडित श्री विश्वेश्वर शर्मा की याद में पहली बार हो रहे इस आयोजन में मुख्य अतिथि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य लक्ष्यराज मेवाड़ होंगे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल करेंगे वहीं अर्थ डायग्नोस्टिक के सीईओ अरविंद सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।

आधार नंबर एवं पेन नम्बर का पोर्टल पर अपडेट होना आवश्यक
उदयपुर, 2 जनवरी। कोष कार्यालय की ओर से जिले के सभी पेंशनर्स को आईएफएमएस पेंशन पोर्टल पर पीपीओ नंबर एवं बैंक खाते के अंतिम चार अंक से लॉगिन कर आधार नम्बर एवं आयकर स्थायी खाता संख्या (पेन) को अपडेट करना आवश्यक है। अपडेट के अभाव में आगामी महीनों में पेंशन राशि में से नियमानुसार आयकर की स्त्रोत पर कटौती की जाएगी। जिला कोषाधिकारी ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित पेंशनर का पेन कार्ड एवं आधार कार्ड पोर्टल पर अपडेट होना चाहिये, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आयकर की वेबसाईट पर आपस में लिंक होना चाहिए एवं पेन कार्ड एक्टिव होना चाहिये। उक्त में से किसी भी प्रकार की कमी होने पर नजदीकी सेवा केन्द्र/ ई-मित्र से सम्पर्क किया जा सकता है। पेंशन विभाग के निदेशक के अनुसार कोषालय उदयपुर ग्रामीण के 714 पेंशनर्स का पेन कार्ड एवं आधार कार्ड आईएफएमएस पोर्टल पर अपडेट नहीं है। 45 पेंशनर्स का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आयकर की वेबसाइट पर आपस में लिंक नहीं है। 706 पेंशनर्स का पेन कार्ड एक्टिव नहीं है। अतः समस्त पेंशनर्स इसे अपडेट कराना सुनिश्चित करें।

 दूसरे उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव’ का शुभारंभ 3 को
उदयपुर, 2 जनवरीः। विद्या भवन सोसायटी व विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र द्वारा ’समझ के साथ पढ़ना’ अभियान के तहत दूसरे उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ 3 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा के मुख्य आतिथ्य में होगा। विद्या भवन सोसायटी के मुख्य संचालक राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्तरीय बाल साहित्य तथा गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराकर बच्चों में सीखने के आत्मविश्वास को बढ़ाना तथा समाज व स्कूलों में पढ़ने-लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह महोत्सव डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल परिसर, फतेहपुरा उदयपुर स्थल पर 31 जनवरी तक चलेगा। पूरे महीने चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों और नागरिक समुदाय को आमंत्रित किया जाएगा तथा उनके साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। विद्या भवन यह आयोजन लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन, सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस, एकलव्य, मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट और रविन्द्र हैरियस प्रा. लि. जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर कर रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!