विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बैठक 7 को

उदयपुर, 2 जनवरी। अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी को होना नियत है। पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी के संबंध मे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) दीपेन््रद सिंह राटौड़ के कक्ष मे 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।

जिला पर्यावरण समिति की बैठक 7 को
उदयपुर, 2 जनवरी।  जिला पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार 7 जनवरी को सुबह 11.30 बजे जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
समिति के सदस्य सचिव एवं उप वनरक्षक अजय चित्तौड़ा ने बताया कि बैठक में पर्यावरण व पौधारोपण संरक्षण के बारे में जनजागृति, मार्बल स्लरी निस्तारण, उद्योग इकाई द्वारा प्रदूषण फैलाने की रोकथाम, पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध, जिले के बड़े चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था व बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, पहाड़ियों की खुदाई व कटान, अवैध बजरी खनन व जल प्रदूषण रोकने आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।

खेलो इंडिया केन्द्र में प्रशिक्षकों के लिए साक्षात्कार 15 से
उदयपुर, 2 जनवरी। भारत सरकार की योजना खेलो इण्डिया के तहत राज्य में नवीन 16 खेलो इण्डिया केन्द्र स्थापित करने के लिए एजेन्सी के माध्यम से पास्ट चैम्पियन एथलीट लगाए जाने है इसके लिए राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर की ओर से खेलो इण्डिया केन्द्र पर प्रशिक्षण देने के इच्छुक प्रशिक्षकों को 15 जनवरी से खेल अनुसार साक्षात्कार के लिए आमन्त्रित किया है। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि इसके तहत इच्छुक प्रशिक्षक साक्षात्कार के लिए जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 11.30 बजे उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को कुश्ती, व बास्केटबाल, 16 को एथलेटिक्स, खो-खो व कबड्डी तथा 17 जनवरी को फुटबाल, सॉफ्टबाल, वॉलीबाल व तैराकी के लिए साक्षात्कार होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!