उदयपुर, 1 जनवरी : शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने न्यू ईयर की पार्टी की आड़ में अय्याशी कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है। पार्टी के दौरान मादक पदार्थ और वेश्यावृति के संगठित रैकेट का खुलासा करते हुए प्रतापनगर थाना पुलिस ने चार दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें युवक, युवतियाँ और रिसोर्ट संचालक शामिल हैं। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने पहले से ही न्यू ईयर सेलीब्रेशन पर नजर रखी हुई थी ताकि युवाओं तक मादक पदार्थ न पहुँच सके। मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी ढीकली रोड स्थित एक रिसोर्ट में मादक पदार्थों की खेप पहुंचाई गई है और वेश्यावृति के लिए बाहरी युवतियों को बुलाया गया है।
सूचना के आधार पर डिप्टी एसपी के नेतृत्व में प्रतापनगर थाना पुलिस ने रिसोर्ट पर छापा मारा। पुलिस ने देखा कि न्यू ईयर पार्टी में बड़ी संख्या में युवा मादक पदार्थों का सेवन कर रहे थे। छानबीन के दौरान कमरों में वेश्यावृति के लिए बाहर से लाई गई युवतियाँ भी मिलीं। पुलिस की कार्रवाई से रिसोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पकड़े गए लोगों में युवक, युवतियाँ और रिसोर्ट संचालक शामिल हैं। मादक पदार्थ और वेश्यावृति के लिए लाई गई युवतियों को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।