उदयपुर की मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” को मिलेगा विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान

उदयपुर।  जिले की ख्याति प्राप्त युवा कवियत्री, लेखिका, शिक्षिका तथा साहित्यकार मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” को नेपाल में आयोजित किए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित किए जाने वाले बहुक्षेत्रीय प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के उदयपुर जिले की वरिष्ठ युवा कवियत्री, लेखिका, शिक्षिका तथा साहित्यकार मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” को काव्य लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा नेपाल भारत मैत्री सम्बंध मजबूत बनाने, देवनागरी लिपि के सरंक्षण, नेपाली और हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार तथा देश विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में उदयपुर, राजस्थान निवासी बहुमुखी प्रतिभा की धनी युवा साहित्यकार मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” को विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2025 से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। 6 जुलाई 1983 को राजस्थान में वीरों की पावन धरती में जन्मी देश की होनहार व्यक्तित्व मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” सुखेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सेवा दे रही हैं। घर परिवार, विद्यालय के साथ ही साहित्य सृजन (कविताओं) के माध्यम से समाज में चेतना फैलाने का काम करती आई हैं।
जिले में कवियत्री के रूप में लोकप्रिय मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” की रचनाएं देश विदेश की विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। जिसमें प्रमुखता के साथ में सौरभ, दीपज्योति, कक्साड़ तथा हस्ताक्षर मैगजीन प्रमुख हैं। काव्य सृजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” को अब तक कई सम्मान मिल चुके हैं। हाल ही में शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा इनका चयन वर्ल्ड टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड के लिए किया गया है। वर्ष 2025 में नेपाल में आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में उन्हें विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते है –
” होनहार बिरवान के हो त चिकने पात कहावत को चरितार्थ करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व मीनाक्षी पंवार की कविताएं पाठकों को शिक्षा देने में सफल रही हैं। इनकी कविताओं में नव चेतना का आगमन और विस्तार स्पष्ट रूप में देखा जा सकता है।
संस्था स्वयं ऐसी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए चयनित कर गौरवान्वित महसूस करती है। ऐसी प्रतिभा को राज्य की ओर से सम्मानित कर प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।”
6 जुलाई 1983 को उदयपुर जिले में पिता शशि शेखर पंवार के घर माता शांता पंवार के कोख से जन्मी मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” बचपन से ही तीव्र बुद्धि की रही हैं आज इनकी बहुमुखी प्रतिभा इनके साहित्य सृजन में स्पष्ट देखा जा सकता है।
देश विदेश से हजारों प्रतिभागियों में से चयनित 100 सेलिब्रेटी प्रतिभाओं में मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” का चयन विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए किया गया है ।
आगामी वर्ष 2025 फरवरी महीने में आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली सम्मान समारोह में मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” को देश विदेश की 100 महान प्रतिभाओं के साथ में विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों की सहभागिता तथा नेपाल सरकार के मंत्री सांसद जन प्रतिनिधियों की विशिष्ट उपस्थिति में मीनाक्षी पंवार ” मीशांत ” को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल आदि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!