नर्सिंग अधीक्षक गणेश लाल डांगी, अशोक श्रीमाली,मधुबाला केलानी एवं मंजुला भटनागर का उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए सम्मान

उदयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर के जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष एवं प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में एमबी हाॅस्पीटल, उदयपुर नर्सिंग अधीक्षक गणेश लाल डांगी ,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अशोक श्रीमाली ,मधुबाला केलानी ,मंजुला भटनागर का उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं उत्तम व्यवहार के लिए उपरणा,शोल ओढ़ाकर,साफा पहनाकर, प्रसंशा पत्र, स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दली चंद डांगी, नर्सिंग अधीक्षक गीता आहारी,हरिलता गंधर्व, नूरानी मेयडा,अमीन खान, जितेंद्र भटनागर, , जीएनटीसी प्रधानाचार्य डॉ जशवंत बैरवा  थे। विशिष्ट अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा, संरक्षक रमेश मीणा व सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष परमार ने किया। सभी वक्ताओं ने इनके कार्यो की खुब प्रसंसा की। निस्वार्थ मरीजों की कि गई सेवा का पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण चौहान, सुर्य प्रकाश चौहान, प्रमोद भाटी, मनीष, अभिषेक शर्मा, पंकज जैन, दिनेश व जगदीश सिसोदिया, डॉ विपिन मेहता व ललित गंधर्व सहित सैकड़ों सिनियर नर्सिंग आंफिसर उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!