उदयपुर स्पॉटलाइट और एम स्क्वायर द्वारा आयोजित म्यूजिकल कार्निवल ने बांधा समां

उदयपुर। अर्बन स्क्वायर मॉल के लव दीप ने बताया की उदयपुर स्पॉटलाइट और एम स्क्वायर के संयुक्त प्रयास से मॉल में म्यूजिकल कार्निवल का आयोजन किया गया।

इस शानदार कार्यक्रम में बंदिश 7, साज़ बैंड और मलंग बीट्स बैंड ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से श्रोताओं का दिल जीत लिया।

शाम की शुरुआत बेहतरीन संगीत और सुरों के संगम से हुई, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बैंडिश 7 की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने जहां श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, वहीं साज़्ज़ बैंड की ऊर्जावान परफॉर्मेंस ने हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद मलंग बीट बैंड ने अपनी दिलचस्प धुनों और जोशीले गानों से माहौल में चार चांद लगा दिए।

दर्शकों ने इस आयोजन को दिल खोलकर सराहा और पूरे कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। यह म्यूजिकल कार्निवल न केवल एक यादगार शाम थी, बल्कि उदयपुर के संगीतप्रेमियों के लिए एक खास तोहफा भी साबित हुआ।

उदयपुर स्पॉटलाइट और एम स्क्वायर का यह प्रयास वाकई काबिले तारीफ है, जो उदयपुर के सांस्कृतिक और मनोरंजन की दुनिया में एक नई मिसाल कायम कर रहा है।

अर्बन स्क्वायर मॉल, उदयपुर का यह कार्निवल संगीत प्रेमियों के लिए लंबे समय तक यादगार रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!