उदयपुर, 28 दिसंबर : जिले के माण्डवा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर गुजरात ले जाने और बेचने का मामला सामने आया है। इस घटना में लड़कियों की तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह की भूमिका उजागर हुई है।
पुलिस के अनुसार पुनावली माण्डवा निवासी रूपा गमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 12 अक्टूबर को गायब हो गई। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि चिखला निवासी अमिता और उसके पति नूरीया पारगी ने किशोरी को कपास के काम के बहाने गुजरात ले जाकर उसे बेच दिया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने बार-बार अमिता से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बेटी से बात नहीं हो सकी। 22 नवंबर को रूपा गमार ने माण्डवा थाने में मामला दर्ज कराया। उन्होंने स्थानीय लोगों से पता किया तो मालूम हुआ कि अमिता, नूरीया, मगिया, फुलजी और कसना जैसे लोग एक गिरोह चलाते हैं, जो लड़कियों को बहला-फुसलाकर गुजरात में बेचते हैं।
गिरोह ने किशोरी को पाटण जिले के हडाद शहर में मुकेश ठाकरडा को बेच दिया। जब परिजनों ने मुकेश से संपर्क किया, तो उसने धमकी दी कि उसने किशोरी को पैसे देकर खरीदा है और वह उसे नहीं छोड़ेगा। जानकारी के अनुसार टीना ठाकरडा ने मुकेश और किशोरी को अपने घर में छुपा रखा है। स्थानीय थाने ने मदद करने से मना कर दिया और माण्डवा पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने को कहा। परिजनों को आशंका है कि आरोपी गिरोह किशोरी को किसी और स्थान पर बेच सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गुजरात पुलिस के सहयोग से किशोरी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।