हार्टफ़ुलनेस संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े से मुलाक़ात की

जयपुर, 28 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हार्टफ़ुलनेस संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े से मुलाक़ात की ।
मुलाक़ात के दौरान हार्टफ़ुलनेस के राज्य समन्वयक श्री विकास मोघे ने राज्यपाल को हार्टफ़ुलनेस ध्यान के बारे में जानकारी दी । हार्टफ़ुलनेस संस्था , भारत की एक अन्तर्राष्ट्रीय ग़ैर लाभकारी संस्था है जिसके द्वारा दी गई हृदय आधारित ध्यान की प्राणाली से आज विश्व के 160 से अधिक देशों में लोग लाभान्वित हो रहे हैं ।
मुलाक़ात के दौरान राज्यपाल को बताया गया कि हार्टफ़ुलनेस संस्था ने देश के कई राज्यों में सघन वृक्षारोपण भी
किया है , जिसके तहत लाखों वृक्ष लगाये गये हैं । इनमें तेलंगाना , मध्य प्रदेश , गुजरात , उत्तरप्रदेश आदि राज्य शामिल है । राजस्थान में फ़ागी के पास डालनीया में भी इसी तरह की एक परियोजना पर कार्य चल रहा है । राज्यपाल महोदय ने हार्टफ़ुलनेस संस्था को जोधपुर के आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय में वृक्षारोपण की परियोजना बनाकर क्रियान्वित करने को कहा । इस अवसर पर उन्हें हार्टफ़ुलनेस के वैश्विक मार्गदर्शक कमलेश डी. पटेल “दाजी” की विश्व प्रसिद्ध पुस्तक , “द हार्टफ़ुलनेस वे “ भेंट की गई ।इस अवसर पर हार्टफ़ुलनेस संस्थान के तरुण तोष्णीवाल , राज्यपाल के उपसचिव मुकेश कुमार, विधानसभाअध्यक्ष के विशेषाधिकारी के के शर्मा, रिटायर्ड आईएएस , कर्नल अमरसिंह , मेगाराम उपस्थित रहे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!