राजसमंद : पंचायत समिति मुख्यालय के चिकित्सा संस्थानो पर आयोजित होंगे फॉलोअप आरोग्य शिविर

सुबह 9 बजे से 5 बजे तक संचालित रहेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर
राजसमंद, 28 दिसम्बर।  जिले में आगामी 31 दिसम्बर से सभी पंचायत समिति मुख्यालय के चिकित्सा संस्थानो पर फॉलोअप शिविर आयोजित किये जायेंगे। जहां अभियान के प्रथम चरण के दौरान रैफर मरीजो का आवश्यक उपचार किया जायेगा साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के मरीजो को भी निःशुल्क परामर्श जांच एवं उपचार दिया जायेगा तथा विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित किया जायेगा। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
इन पंचायत समिति मुख्यालयो पर आयोजित होंगे फॉलोअप शिविर ……………….
उन्होंने बताया की 31 दिसम्बर मंगलवार को ब्लॉक आमेट में सीएचसी आमेट पर व ब्लॉक देलवाड़ा में सीएचसी देलवाड़ा पर फॉलोअप शिविर आयोजित होंगे। 1 जनवरी बुधवार को ब्लॉक भीम में उपजिला चिकित्सालय भीम व ब्लॉक देवगढ़ में सीएचसी देवगढ़ पर, 3 जनवरी शुक्रवार को ब्लॉक राजसमंद में सीएचसी कांकरोली पर व कुम्भलगढ़ ब्लॉक में सीएचसी केलवाड़ा पर, 7 जनवरी मंगलवार को ब्लॉक रेलमगरा में सीएचसी रेलमगरा व ब्लॉक खमनोर में सीएचसी खमनोर पर शिविर आयोजित होंगे।
शिविरो में मिलेगी यह सेवायें
फॉलोअप शिविरो में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चो का टीकाकरण, असंक्रामक रोग डायबिटिज, हाइपरटेंशन, कॉमन कैंसर एवं अंधता रोगीयो की स्क्रीनिंग की जायेगी, अतिविशिष्ट विशेषज्ञ चिकित्सको एवं विशेषज्ञ चिकित्सको से टेलीकन्सलटेशन के माध्यम से निःशुल्क परामर्श, एलोपैथी के साथ ही आयुष पद्धति से परामर्श एवं उपचार की सुविधा, विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन की सुविधा व दिव्यांगजन को यूडीआईडी प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही मौके पर सम्पादित की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि सम्बन्धित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी फॉलोअप शिविरो के आयोजन एवं व्यवस्थाओं के लिये जिम्मेदार होंगे तथा अधिकतम मरीज का इन शिविरो के माध्यम से लाभान्वित हो इसके लिये इसके लिये ब्लॉक स्तरीय अन्य सहयोगी विभागो के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!