अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास ही पुलिस को उद्देश्य — मेवाड़ा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया थाना हाथीपोल का वार्षिक निरीक्षण
उदयपुर, 27 दिसंबर : पुलिस मुख्यालय, जयपुर के स्थाई आदेशों के तहत शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने थाना हाथीपोल का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (नगर पश्चिम) कैलाश चंद्र और थानाधिकारी आदर्श कुमार भी मौजूद रहे।

स्वागत और परेड निरीक्षण
थानाधिकारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद गार्ड द्वारा सलामी दी गई, जिसका मेवाड़ा ने निरीक्षण किया। समस्त पुलिस जाप्ते ने परेड कमांड के तहत अनुशासन का प्रदर्शन किया।

थाना कक्षों का निरीक्षण
निरीक्षण में थाना के स्वागत कक्ष, मालखाना, अनुसंधान कक्ष, क्राइम कक्ष, वायरलेस कक्ष और मैस की साफ-सफाई को देखा गया, जो संतोषजनक पाई गई। हालांकि, सुधार हेतु कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए। मालखाना में जमा सामान और उससे संबंधित रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया गया, जो सही पाए गए।

अनुसंधान और बीट निरीक्षण
थाने पर तैनात अनुसंधान अधिकारियों से लंबित मामलों की स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही, बीट सर्कल में हो रहे अपराधों और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। बीट बुक का निरीक्षण भी किया गया।

अपराधियों पर निगरानी के निर्देश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सक्रिय और निष्क्रिय हार्डकोर अपराधियों की जानकारी लेकर उन पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बीट और थाना सर्कल में संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

राजस्थान पुलिस का उद्देश्य दोहराया
मेवाड़ा ने अधिकारियों को “अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास” की नीति पर चलते हुए ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी।

बाइक की टक्कर से युवक की मौत, आरोपी फरार
उदयपुर, 27 दिसंबर : जिले के मांडवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक रमेशभाई (41) पुत्र लुम्बाभाई निवासी साबरकांठा 25 दिसंबर को जीप से उतरकर पैदल जा रहा था। इसी दौरान कोटड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से रमेशभाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत माण्डवा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। माण्डवा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम ​के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपी बाइक सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!