सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट की प्रदेश महिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्म जयंती 3 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी
उदयपुर। सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट की प्रदेश महिला कार्यकारिणी की बैठक बसंत विहार माली कॉलोनी उदयपुर में हुई। प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया  कि ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश माली एवं अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने नवनिर्वाचित प्रदेश महिला अध्यक्ष मणीबेन  पटेल एवं प्रदेश महिला महामंत्री धारावती सुहालका सहित सभी पदाधिकारी को निर्वाचन नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर उपरणा, पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया 3 जनवरी को भारत के प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्म जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा ।जिसमें सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।  शिक्षिका के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें निर्मला शर्मा, मणीबेनि पटेल ,धारावती सुहालका को नियुक्त किया गया है। संयोजक भेरूलाल कलाल व दीपिका माली को नियुक्त किया है। कार्यक्रम के प्रसार प्रचार हेतु रमाकांत शर्मा ,भेरूलाल भोई, कैलाश माली, किशन राव और नरेश पूर्बिया को नियुक्त किया है ।मंच संचालन हेतु राजेंद्र सेन व सूर्य प्रकाश सुहालका व दीपिका मेवाड़ा को जिम्मेदारी दी गई हैं। भोजन व्यवस्था प्रभारी बालकृष्ण सुहालका  होंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!