सास की गोली मारकर हत्या: आरोपी दामाद की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

उदयपुर, 25 दिसंबर : बांसवाड़ा के अगरपुरा कॉलोनी में 21 दिसंबर को हुई फायरिंग में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग की।

21 दिसंबर की शाम अजय भोई ने अपनी सास नंदा देवी पर जानलेवा हमला किया। वह घर के बाहर बैठी थीं, तभी अजय ने गुस्से में आकर उनके पेट में दो गोलियां दाग दीं। गंभीर रूप से घायल नंदा देवी को पहले बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर उदयपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई।

परिजनों के मुताबिक, अजय अपनी पत्नी की दूसरी शादी को लेकर नाराज था। हत्या के एक मामले में जेल जाने के बाद, उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी। इसी नाराजगी में अजय ने बदला लेने के इरादे से अपनी सास पर हमला किया।

महिला की मौत के बाद, परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व नियोजित था और अजय ने जानबूझकर महिला की हत्या की।

प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है।

इस घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है। स्थानीय लोग भी पीड़ित परिवार के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए और न्याय की मांग की। पुलिस ने कहा कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!