25 लाख की एमडीएमए के साथ तीन गिरफ्तार

उदयपुर, 25 दिसंबर : शहर की सुखेर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख रुपए की एमडीएमए जब्त की। साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को धर दबोचा। गश्त के दौरान पुलिस ने भैरवगढ़ 200 फीट रोड पर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी में आदिल (22) के पास से 39.92 ग्राम, समीर (22) के पास से 33.74 ग्राम और अब्बू फैजान (22) के पास से 30.05 ग्राम एमडीएमए बरामद हुई। तीनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह मादक पदार्थ लक्की उर्फ छोटा फरहान से खरीदा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!