गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की टिप्पणी पर शर्मा ने जताई आपत्ति 

उदयपुर 24 दिसंबर 2024,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई है।

शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर, जैसे महान व्यक्तित्व के प्रति इस तरह की टिप्पणी न केवल निंदनीय है, बल्कि यह भाजपा की मनुवादी सोच और संविधान विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।

शर्मा ने कहा कि इससे देशभर में जनता में रोष और आक्रोश का माहौल है। बाबा साहेब न्याय और समानता के प्रतीक हैं। उनके विचार और उनका योगदान इस राष्ट्र के लोकतंत्र और समता की नींव हैं, और उनका सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है। कांग्रेस उनकी विरासत और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!